गुलाब पर पाए ढेरों फूल
नमस्कार दोस्तों !आपका स्वागत है आपके अपने blog nature elements में , दोस्तों आज हम बात करेंगे की आप अपने होम गार्डन में गुलाब के पौधे पर ढेर सारे फूल कैसे पा सकते है।
दोस्तों हम की सभी की कभी न कभी ये ख्वाइस होती है की हमारे घर में एक छोटा सा गार्डन जरूर हो,और उसमे गुलाब का पौधा हो ,जिसपर ढेर सारे फूल आये|
दोस्तों आज हम कुछ तरीको के बारे में बात करेंगे जिनका उपयोग करके आप अपने पौधे पर ढेरों फूल कैसे ले सकते है |
gulab ke paudhe par paaye dhero phool |
समस्या :पौधों पर फूल न आना या छोटे फूलों का आना
उपाय 1:सरसों की खल का उपयोग
अगर आपने गुलाब को घर में किसी पॉट में या जमीन में लगाया है और उसपर फूल नहीं आ रहे तो आपको 100ग्राम सरसो की खल और 50 ग्राम उपयोग हुई चाय पत्ती लेना है,और उसे 4लीटर पानी में डालकर 4से 6दिन के लिए छोड़ दें|
जब वो अच्छे से डिकंपोस्ट हो जाये तो उसमें 2लीटर पानी मिला लें और अच्छे से चला ले।आपका मिश्रण तैयार है।इस मिश्रण को आप को आप अपने पौधे पर सीधे पत्तियों पर स्प्रे करे या फिर गमले में डाले या जमीन में,बचे मिश्रण को आप रख लें जिसे बाद में उपयोग कर सकते है,लेकिन मिटटी में डालने से पहले निश्चित कर लें कि आपके पौधे की मिट्टी सूखी हुई हो।
खल को प्रयोग करने का दूसरा तरीका ये है कि आप 100ग्राम -200ग्राम खल लें और उसका पाउडर बना लें और 2से3 चम्मच आप अपने गमलो में डाले,अगर पौधा जमीन में लगा है तो मात्रा ज्यादा लें लगभग 6-8 चम्मच,और फिर मिटटी की गुड़ाई कर दे।
लाभ : *अब हम बात करते है इसके लाभ की,तो दोस्तों इसका उपयोग करने से पौधों को सभी प्रकार के पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन,पोटैसियम ,micro nutrients अच्छी मात्रा में मिलते है,जिससे फूल अच्छे आते है और जादा मात्रा में आते है
*पौधे की मिटटी भुरभुरी बन जाती है जिससे की पौधे की जड़ो की growth अच्छी रहती है |
sarso ki khal se paye dhero phool |
दोस्तों आप सभी के घरो में चाय बनाने के बाद की चाय की पत्ती बच जाती है जिसे हम अक्सर फेंक दिया करते है,इसका उपयोग आप अपने गुलाब में कर सकते है जिसके लिए आपको 50gram चायपत्ती लेनी होगी जिसे आप हल्का धो लें,फिर इसे आप सुखा ले,सुखाने के बाद इसे आप अपने गमलो में डालकर गुड़ाई कर दे,यही प्रक्रिया आपको 20-25 दिन के अंतराल पर फिर से दोहरानी होगी |ये आपके पौधे की growth करेगी और फूलों का आकार बड़ा कर देगी|
लाभ :*चाय में एमिनो एसिड पाया जाता है,जोकि नये पौधे के लिए बहुत अच्छा होता है,गुलाब के पौधे को अम्लीय मिटटी पसंद होती है
लाभ :*चाय में एमिनो एसिड पाया जाता है,जोकि नये पौधे के लिए बहुत अच्छा होता है,गुलाब के पौधे को अम्लीय मिटटी पसंद होती है
*चाय में फ्लोराइड पाया जाता है,जोकि एंटी फंगल का काम करता है, जिसकी वजह से गुलाब की जड़ो में कीड़े नही लगते है|
chaipatti se paye bade gulaab |
उपाय 3:पिंचिंग
किसी पौधे के लिए जितना ही फ़र्टिलाइज़र होता है उतना ही जरुरी समय-समय पर पिचिंग करना जरूरी होता है|आपके पौधे पर जैसे ही फूल सूखने लगे वैसे ही आपको उसे काट कर हटा देना है,अगर आप समय पर नहीं काटेंगे तो पौधा अपनी ऊर्जा उसे गिराने में खर्च कर डालेगा |आपको ध्यान देना है सूखे हुए फूलों को कहा से काटना है,ध्यान देना है की फूल के नीचे तीन पत्तियों का set होता है ,आपको उसके नीचे से फूल की pinching करनी है |उपाय 4 :फिटकरी का प्रयोग
दोस्तों आप सभी फिटकरी के गुणों से परिचित होंगे ,फिटकरी जितना ही हमारे लिए लाभदायक होती है उतनी ही पौधे के लिए लाभदायक होती है ,आपको 50gm फिटकरी लेनी है जिसे आप बारीक पीस लें |दोस्तों अगर आपका गमला 10inch का है तो आप्को 1/2 चम्मच से थोडा सा कम फिटकरी के powder को ले और इसे आप 1liter पानी में घोल ले,अगर आपका गमला 12inch का है तो उसमे आप 1/2 चम्मच फिटकरी का उपयोग करे|इस घोल को आप अपने पौधे की मिटटी में डालिए |लाभ :दोस्तों फिटकरी किसी तरह का fertilizer नहीं है फिटकरी को अपने पौधे की मिटटी में डालने से उसकी मिटटी अम्लीय हो जाती है ,और जैसा की मैंने पहले भी बताया था की गुलाब को अम्लीय मिटटी बहुत पसंद आती है ,इसकी वजह से आपके पौधे की growth और फूल लाने में मदद करता है,इसकी वजह से मिटटी balance हो जाती है |
उपाय 5 :Sea weed extract का उपयोग
दोस्तों sea weed extract एक ऐसा प्राकृतिक fertilizer है जिससे की आपके पौधे की पत्तियाँ हरी भरी रहेंगी और आपका पौधा healthy रहेगा और फूल भी अच्छी मात्रा में आयेंगे ,इसकी सहायता से आपके पौधे को सभी प्रकार के पोषक तत्व आसानी से मिल जाएंगे|
आपको 1 चम्मच SEA WEED EXTRACT लेना है और उसे 2 लीटर पानी में मिला लें ,इस घोल को आप अपने पौधे की पत्तियों पर डाल सकते हैं या फिर आप गमले की मिटटी में डाल सकते हैं |
आपको 1 चम्मच SEA WEED EXTRACT लेना है और उसे 2 लीटर पानी में मिला लें ,इस घोल को आप अपने पौधे की पत्तियों पर डाल सकते हैं या फिर आप गमले की मिटटी में डाल सकते हैं |
लाभ :Sea weed extract की सहायता से पौधे को सभी तरह के पोषक तत्व बराबर और सही मात्रा में मिल जाते है,जिससे पौधे को flowering में मदत मिलती है।
Tips
1.दोस्तों जिस तरह से पौधे के लिए खाद जरुरी है उसी तरह से cutting भी समय समय पर बहुत जरुरी है,इसकी cutting आप ठण्ड शुरू होने से पहले october में कर दें या फिर बहार के मौसम में करे ,साथ ही इसका ध्यान रखें की पौधे के तने के निचले भाग से sukker न निकले,अगर निकल जाये तो उसे जल्द से जल्द काट दे |
2.दोस्तों अगर आप अपने पौधे को केमिकल fertilizer देना चाहते हैं तो गर्मी के मौसम में एक महीने के अन्तराल पर दें,वरना आपका पौधा जल सकता है|
3.अगर आप अपने पौधे को vermi compost या नीम की खली देना चाहते है तो20-30gram वो भी दे सकते है|
4.गर्मी में आप अपने पौधे को ग्रीन net के नीचे रखें जिससे उसकी निकलने वाली नयी कलियाँ सूखेंगी नहीं और पौधे की growth भी अच्छी रहेगी|
5.अगर आपका पौधा 10inch के पॉट में लगा है तो आप उसमे d.a.p के १०-१२ दाने डाल सकते है |
6.अगर पौधे पर किसी तरह का फंगस का अटैक है तो आप "saaf " fungisite का उपयोग कर सकते हैं |
मित्रों मैं आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपके पौधे के लिए लाभदायक होगी,और गुलाब से जुडी सभी तरह की समस्या का समाधान हो गया होगा,फिर भी अगर आपको गुलाब की gardening में या किसी और पौधे से जुडी किसी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो आप अपने सवाल comment box में comment करके बता सकते हैं मैं जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करूँगा |
धन्यवाद् |
Useful information hai.
ReplyDeletethanku
DeleteKya gulab ka podha chhote gamle m laga le
ReplyDeleteWhich rose is more better for garden desi, English or kashmiri?
ReplyDeleteBel wale gulab ma mother plant side or tip se black ho gaya hein lekin middle part green hein remedy.
ReplyDeletePlant Fertilizers
ReplyDelete