Chrysanthemum Care
नमस्कार दोस्तों !
दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की हम सबकी ये ख्वाइश होती है की हमारे घर में एक छोटा सा गार्डन जरूर हो,और उस गार्डन में ढेरो पौधे हो जिन पर ढेरो फूल आये हो |
दोस्तों आज हम इस टॉपिक पर बात करेंगे की आप गुलदाऊदी के पौधे पर आप ज्यादा से ज्यादा फूल कैसे ला सकते है |
Guldaudi plant care
समस्या :फूलो का समय पर ना खिलना या कालियों का खिलने से पहले ही गिर जाना |
उपाय -1 :फुल sunlight
दोस्तों आप अपने पौधे को पूरी तरह से धूप में रखे जिससे की आपके पौधे का विकास अच्छे से हो सके ,और उसपर आने वाली सभी कलियों का भी विकास हो सके|
उपाय :2 पिंचिंग
दोस्तों आप अपने पौधे के पुराने फूलों को समय से हटा दे, जैसा की आपने पौधे में देखा होगा की उसका फूल सूख जाने के बाद पौधा उसे खुद से गिरा देता है लेकिन इसमें पौधे की उर्जा ज्यादा खर्च होती है और पौधे पर फूल धीरे धीरे कम संख्या में आने लगते हैं|अतः फूल जब सूख जाएँ तो उसे तुरंत काट के हटा दे,जिसे पिंचिंग कहते है,जिसके बाद आपके पौधे पर नयी टहनिया निकलने लगेंगी जिनपर ढेरो फूल आयेंगे क्यूंकि फूल हमेशा नयी डालियों पर ही आते हैं|
pinching ke fayde |
उपाय :3 पानी देने का तरीका
दोस्तों आप जानते होंगे कि जब पौधे में फूल आये हो तो उसमें पानी समय से देना चाहिए,गुलदऊदी के पौधे में आप पानी को सीधे मिटटी में डाले न कि पौधे पर या फूलों पर|
अगर आप पानी अपने फूलों पर डालेंगे तो नमी की वजह से उसके फूल जल्दी ही ख़राब होकर सड़ने लगेंगे और उनमे कीड़े मकोड़े लगने का खतरा हमेशा बना रहता है |
ध्यान रखे की थोडा-थोडा पानी रोज डाले ,गुलदाउदी के पौधे को गीली मिटटी बहुत ही पसंद आती है|
उपाय : 4 नीम के तेल का छिडकाव
दोस्तों नीम का तेल मनुष्यों के साथ-साथ पौधों के लिए भी भी बहुत लाभकारी होता होता है ,आप 5ml नीम के तेल को 1liter पानी में मिलाएं इसके साथ ही इसमें आप 4-5 बूंद हैण्ड वाश मिला लें,दोस्तों अगर आपके पास handwash नहीं है तो आप इसमें नहाने वाले साबुन को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर मिला ले ,फिर इस मिश्रण को आप अच्छी तरह से मिला लें|
उपाय :5 fertilizer
1:200 gram musturd cake अर्थात सरसों की खाल
2:800 cow dung powder
3:50 gram/5 teaspoon tea
4:1/2 teaspoon d.a.p
5:1/3 potash
दोस्तों इन सभी पदार्थो को इसी मात्रा में लें और इस मिश्रण को 10 liter पानी में अच्छे से मिला लें और इस मिश्रण को 3-4 दिन के लिए रख दें ,जब इसे अपने पौधे को देना हो तो आप इसे अच्छे से चला लें और अपने पौधे के गमले की मिट्टी में डाले|ये एक ऐसा चमत्कारी fertilizer है जिसकी सयाहता से पौधा अच्छे से growthकरता है और गुलदाउदी के पौधे पर अच्छे और बडे फूल आना शुरू हो जायेंगे|
जब आपके पौधे पर कलियाँ आना शुरू हो जाएँ(नवम्बर-जनवरी ) तो आप इसे 15-20 दिन के अन्तराल पर अपने पौधे की मिट्टी में डाले,पर निश्चित कर लें की पौधे की मिटटी सूखी हुई हो |
उपाय :6 cutting
दोस्तों cutting पौधे के लिए बहुत ही जरुरी होती है ,इस तरीके को आपको flowering का मौसम ख़त्म होने के बाद उपयोग करना है ,इस तरीके को उपयोग करने से आपका पौधा अगले मौसम में फूल देने के लिए तैयार हो जायेगा और आपके उसी पुराने पौधे पर ढेर सर फूल आने लगेंगे और आपको नया पौधा लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी|
flowering का मौसम ख़तम होने के बाद आपको अपने पौधे की cutting करनी होगी ,cutting करने के लिए आपको मिट्टी से लगभग 6 inch ऊपर तक छोड़ के बाकी का हिस्सा काट देना होगा ,और गमले की मिटटी की गुड़ाई करिए और उसकी पुरानी जड़ो को निकाल दें तथा उसमे 100gram vermicompost या गोबर की खाद मिलाकर ४-५ घंटे के लिए धूप में रख दें जिससे पौधे की मिट्टी सूख जाये और भुरभुरी हो जाये जिसे की मिट्टी में हवा का आवगमन आसानी से हो सके |
अगले दिन से उसमे पानी देना शुरू कर दें ,इस विधि को अपनाने से आपका पौधा अगले मौसम में घना होगा और flowering भी ज्यादा आएगी |इस विधि का उपयोग करके आप अपने guldaudi ke paudhe par jada phool पा सकते हैं |
दोस्तों ,मैं आशा करता हूँ की आप मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट होंगे,और मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी ,दोस्तों अगर आपको gardening से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या आ रही तो आप अपनी समस्या को नीचे comment box में comment करके पूछ सकते हैं या अगर आप किसी तरह का कोई सुझाव साझा करना चाहते है तो comment करे |
धन्यवाद् |
0 comments: