Neem Ke Fayde-Benefits of neem
नमस्कार दोस्तों !
आपका स्वागत है आपके अपने ब्लॉग Nature Elements में,आज हम एक ऐसे पौधे के बारे में बात करेंगे जो हमे ठंडी हवा,छाँव के साथ-साथ बिमारियों से छुटकारा भी देता है|दोस्तों आज हम neem ke fayde के बारे में बात करेंगे,और हम किन किन बीमारियों में नीम का उपयोग करके उन बीमारियों से छुटकारा पा सकते है,जितनी भी तरह के neem ke fayde होते है सभी पर पूरी बात करेंगे क्यूंकि पेड़ हमे सिर्फ oxigen ,लकड़ी ,फल ही नहीं यह हमारे लिए औषधीय का काम भी करते है |
इनकी पत्तियाँ कई बिमारियों में लाभकारी होती है |नीम एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसको आयुर्वेद ,प्राकृतिक चिकित्सा ,यूनानी और होम्योपैथिक दवाओ में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है ,वेदों में नीम को सर्व रोग निवारिणी के नाम से जाना जाता है|ये एक तरह का जीवाणुरोधी ,एंटीवायरल ,दर्दनाशक ,ज्वरनाशक ,एंटीसेप्टिक ,मधुमेय विरोधी ,रक्त को शुद्ध करने वाला गुण पाया जाता है|
बात गाँवो की करें या फिर शहरों की,जिससे पूछो यही कहता है की वो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है और लगातार दवा ले रहा है|सेहत के लिहाज से चमत्कारी पेड़ों की बात करे तो नीम का नाम सभी को याद आएगा ,नीम एक ऐसा पेड़ है जिसके फायदे पर आयुर्वेद के अलावा विज्ञान ने भी अपनी सहमती की मोहर लगा दी है,नीम की पत्ती के साथ -साथ इसकी छाल और लकड़ी को भी फायदेमंद माना गया है |त्वचा ,पेट और विषाणु जनित समस्याओं में इसका प्रयोग किया जाता है नीम के अर्क में मधुमेय से लड़ने के गुण पाए जाते है|नीम के तने ,जड़ ,छाल और कच्चे फलों में मियादी रोगों से लड़ने का गुण पाया जाता है |इसकी छाल खासतौर पर मलेरिया और त्वचा सम्बन्धी रोगों में बहुत उपयोगी है ,इसके पत्तों में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने वाले गुण मुहासे , छाल ,खाज- खुजली आदि को दूर करने मे मदद करते है |
neem ke fayde |
आइये अब बात करते है neem ke fayde के बारे में -
Neem ke fayde | Neem ke fayde for health in hindi
- * नीम के फायदे रूसी के लिए | roosi me neem ke fayde
- * नीम के लाभ गठिया रोगियों के लिए | neem ke labh gathiya rogiyon ke lie
- * मधुमेय में नीम का रस पीने के फायदे | benefits of neem in diabetes
- * जुंवो से बचने के लिए नीम के फायदे | neem ke fayde in case of ticks
- * नीम के लाभ त्वचा के लिए | neem ke fayde twacha ke lie
- * कैंसर में नीम के फायदे | cancer me neem ke fayde
- * मलेरिया में नीम के फायदे | maleria me neem ke fayde
- * पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के नीम के फायदे | neem ke fayde keedon se chhutkara pane ke lie
- * मौखिक स्वास्थ में नीम के फायदे | neem ke fayde in oral health
- * रक्त को शुद्ध करने में नीम के फायदे | neem ke fayde for blood purification
- * नीम के अन्य लाभ | other benefits of neem
नीम के फायदे रूसी के लिए | benefits of neem in dandruff
जाड़े के दिनों में अक्सर देखा गया है कि रूसी की समस्या लगभग सभी को होती है जो की बाद में बालों के गिरने और खुजली का कारण बनती है।
नीम में anti bacterial aur anti fungal गुण पाए जाते है जो आपकी सर की त्वचा को स्वस्थ रखने में बहुत ही ज्यादा मदद करते है,त्वचा का सूखापन और खुजली में राहत दिलाता है।
* एक मुट्ठी नीम की पत्तियों को 4 कप पानी में उबाले जब तक की पत्तियों का रंग उत्तर न जाये और पानी हरा न हो जाये इस पानी को ठंडा होंने के लिए रख दें ,फिर अपने बालों मे सैम्पू करे तो इसी पानी से सर धुल लें|इससे आपके बालों में खुजली में राहत मिल जाएगी और इससे आपके सर को ठंडक मिलेगी |
* कुछ बड़े चम्मच नीम पाउडर और पर्याप्त पानी के साथ पेस्ट तैयार करें और सर की त्वचा और बालो पर लगायें। 30 मिनट के लिए छोड़ दें, तब शैम्पू से सर को धुल ,ये आपके बालों की समस्या को जड़ से खत्म कर देगा। पूरी तरह रूसी से छुटकारा पाने के लिए आपको ये उपाय सप्ताह में 2 से 3 बार करना होगा, इसकी सहायता से आपके बालों का विकास भी होगा |
नीम में anti bacterial aur anti fungal गुण पाए जाते है जो आपकी सर की त्वचा को स्वस्थ रखने में बहुत ही ज्यादा मदद करते है,त्वचा का सूखापन और खुजली में राहत दिलाता है।
* एक मुट्ठी नीम की पत्तियों को 4 कप पानी में उबाले जब तक की पत्तियों का रंग उत्तर न जाये और पानी हरा न हो जाये इस पानी को ठंडा होंने के लिए रख दें ,फिर अपने बालों मे सैम्पू करे तो इसी पानी से सर धुल लें|इससे आपके बालों में खुजली में राहत मिल जाएगी और इससे आपके सर को ठंडक मिलेगी |
* कुछ बड़े चम्मच नीम पाउडर और पर्याप्त पानी के साथ पेस्ट तैयार करें और सर की त्वचा और बालो पर लगायें। 30 मिनट के लिए छोड़ दें, तब शैम्पू से सर को धुल ,ये आपके बालों की समस्या को जड़ से खत्म कर देगा। पूरी तरह रूसी से छुटकारा पाने के लिए आपको ये उपाय सप्ताह में 2 से 3 बार करना होगा, इसकी सहायता से आपके बालों का विकास भी होगा |
नीम के लाभ गठिया रोगियों के लिए | neem ke fayde gathiya me
नीम गठिया के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय पुढ माना गया है,यह पुराने रुमेठी गठिया और ऑस्टियोर्थ्रिटिस में काफी लाभदायक होता है।इसमें सूजन को कम करने और दर्द को खत्म करने के अचूक गुण पाए जाते है।
* 2 कप पानी में एक मुट्ठी नीम की पत्तियों को अच्छे से तबतक उबाले जब तक की पानी हरा न हो जाये | इसे छानकर ठंडा होने के लिए रख दें | 1महीने तक दिन में 2 बार सेवन करने से गठिया में लाभ मिलेगा और सूजन भी कम हो जाएगी |
*नीम के तेल से रोजाना मालिस करने से मांसपेसियो में हो रहे दर्द और जोड़ो के दर्द में काफी लाभदायक साबित होती है | अगर आपको पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है तो नीम के तेल से मालिश करने से आपको काफी लाभ मिलेगा |
* 2 कप पानी में एक मुट्ठी नीम की पत्तियों को अच्छे से तबतक उबाले जब तक की पानी हरा न हो जाये | इसे छानकर ठंडा होने के लिए रख दें | 1महीने तक दिन में 2 बार सेवन करने से गठिया में लाभ मिलेगा और सूजन भी कम हो जाएगी |
*नीम के तेल से रोजाना मालिस करने से मांसपेसियो में हो रहे दर्द और जोड़ो के दर्द में काफी लाभदायक साबित होती है | अगर आपको पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है तो नीम के तेल से मालिश करने से आपको काफी लाभ मिलेगा |
गठिया में नीम के फायदे | benefits of neem in diabetes
नीम खून में मौजूद सुगर को नियंत्रित करने में काफी लाभदायक सिद्ध होती है |नीम की पत्तियों में कई तरह के ऐसे तत्व पाए जाते है जो की आपकी इन्सुलिन की जरूरत को कम कर देता है|
* नीम की गोलिया आपके सुगर लेवल कको काफी कम कर देंगी ,परन्तु कोई भी उपाय करने से पहले बेहतर होगा की आप अपने डाक्टर से सलाह अवश्य ले |
* जिन लोगो को diabetes होने का खतरा अधिक हो वो लोग सामान्यता 4-5 पत्तियां सुबह खाली पेट चबा सकते है |
जुंवो से बचने के लिए नीम के फायदे | head lice home remedies
एक अध्यन में पाया गया है की नीम में ऐसे गुण पाए जाते है जो की एक बार उपयोग करने पर ही आपके सर से पूरी तरह से lice को खत्म करने में कारगर होते है|
* lice से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने सर और बालो पर हफ्ते में एक बार नीम की पत्तियों का पेस्ट लगाना होगा ,पेस्ट को लगाने के बाद इसे अच्छी तरह से सूखने दें , इसके बाद आप गुन्गुने पानी से अपने सर को अच्छे से धुल लें ,सर को धुलने के लिए किसी herbal शैम्पू का use करे | इस उपचार को आपको सप्ताह में 2 बार करना होगा ,ऐसा करने से आपके सर से पूरी तरह से जुवें समाप्त हो जाएँगी |
* आप अपने सर पर रोजाना नीम की तेल की मालिस करे ,चाहें तो रात भर के लिए सर पर तेल लगा के छोड़ सकती है ,सूबे गर्म पानी से सर को धुल लें ,इस उपचार से आपके जुन्वें भी ख़तम हो जाएँगी और आपके बालों की लम्बाई भी बढ़ेगी |
नीम के लाभ त्वचा के लिए | neem leaves benefits
नीम आपकी त्वचा को healthy रखने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है ,ये त्वचा में होने वाली किसी भी तरह की संक्रमण को रोकने में मदत करता है | इसमें high level antioxident पाए जाते है जोकि त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाते है |
* नीम की कुछ पत्तियों को पीस लें और आपकी त्वचा जिस जगह पर प्रभावित है उस जगह पर लगायें और सूखने दें फिर इसे आप धुल लें ,इस उपाय को आप तबतक इस्तेमाल करे जबतक की संतुस्ट न हो |
कैंसर में नीम के फायदे | cancer me neem ke fayde
कैंसर के उपचार में नीम या किसी भी प्रकार की जड़ी बूटी का उपयोग करने से पहले अपने डाक्टर का परामर्श अवश्य लें ,जिससे की आपको सही इलाज करने में मदत मिलेगी |
नीम एक ऐसा पौधा है जोकि आपकी प्रतिरक्षा को बढ़ाता है और सूजन को कम करता है ,इसका उपयोग cancer के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओ में किआ जाता है |
मलेरिया में नीम के फायदे | maleria me neem ke fayde
एक अध्ययन के अनुसार पाया गया है की नीम के पत्तो में antimalarial गुण पाया जाता है| नीम की पत्तियों की बनी चाय मलेरिया में लाभकारी होती है | नीम की पत्तियां मलेरिया से लड़ने में काफी मदत करती है |
पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के नीम के फायदे | neem ke fayde keedon se chhutkara pane ke lie
नीम में कई ऐसे योगिक होते है जोकि पेट कीड़ो की रहने की छमता को ख़तम करने लगते है जिससे की नए अंडे कीड़ो में नहीं बदल पाते और पुराने कीड़े मर जाते है |
* आप खाली पेट नीम की पत्तियों को चबा सकते है जोकि काफी लाभकारी साबित होती है |
* कोई भी उपचार करने से पहले अपने डाक्टर से सलाह अवश्य लें |
मौखिक स्वास्थ में नीम के फायदे | neem ke fayde in oral health
नीम अपने एंटी बैक्टीरियल गुण के लिए बहुत प्रसिद्ध है, जोकि बैक्टीरिया को मारने में मदत करता है |यह मसूड़े में होने वाली सूजन को खत्म कर देता है |
* अपने ब्रश की जगह आप नीम की नर्म दातून का उपयोग करें जोकि एक लाभकारी विकल्प है ,दातून का रोजाना उपयोग आपको दांतों की सभी प्रकार की समस्याओ से पूरी तरह से छूटकर दिला देगा,यह दांतों में होने वाला पायरिया रोग में भी लाभदायक सिद्ध होता है |
* नीम के पत्तों को लेकर आप सुखा लें ,इनमे कुछ तुलसी के पत्ते मिला ले ,इसे आप अपने toothpaste के साथ मिला कर रोजाना इस्तेमाल करे ,इस्ससे आपके दांतों की खोयी हुई चमक वापस आ जाएगी ,और आपके दांतों से जुडी हुई सभी प्रकार की समस्या ख़तम हो जाएगी |
रक्त को शुद्ध करने में नीम के फायदे | neem ke fayde for blood purification
नीम एक तरह का blood purifire होता है ,जोकि आपके खून को शुद्ध करता है और आपके शरीर में oxigen की सही मात्रा को पहुँचाने में मदत करता है |
* रोजाना खाली पेट 3 से 4 ताजे नर्म पत्तों को खाने से आपको ताजगी का अनुभव होने लगेगा और आपकी त्वचा खिल उठेगी |
नीम के अन्य लाभ | other benefits of neem
* नीम का पौधा अपने घर पर ऐसे स्थान पर लगायें जहा से पूरे घर में इसकी हवा आती हो |
* घर के मुख्य द्वार पर नीम का पौधा बहुत ही शुभ माना गया है
* घर के मुख्य द्वार पर नीम का पौधा बहुत ही शुभ माना गया है
* अगर वाणी की समस्या हो या चंचल मन की समस्या हो तो नीम की दातुन करने से लाभ मिलता है |
* अगर आपका शनि आप पर भारी है तो आपको नीम की लकड़ी की माला पहनने की आवश्कता है |
* नीम का पेड़ लगाने से घर नकारात्मक उर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है ,जिससे घर में सुख शांति बनी रहती है |
* नीम की छाल और तेल से कुष्ट रोग को आसानी से दूर किया जा सकता है |
* चिकन पॉक्स के बाद नीम के पत्तों से नहाने की सलाह दी जाती है क्यूंकि ये घाव को सुखाती है और इसे फैलने से रोकने में मदत करती है |
* आपकी त्वचा की मर चुकी कोशिकाओं को फिर से नया जीवन देने के लिए और त्वचा को कोमल और लचीला बनाने के लिए आप 1 चम्मच नीम का तेल ,1/3 कप जैतून का तेल / नारियल का तेल ले ,इससे आप अपने चेहरे पर हलके हाथों से मसाज करे | ऐसा करने से आपके चेहरे की रंगत वापस आ जाएगी और आपके चेहरे के कील मुहासे भी गायब हो जायेंगे |
* पाचन छमता को सही करने के लिए नीम के पत्तो का इस्तेमाल किया जा सकता है |
* नीम के पत्तियों को सुखा ले इसका पाउडर बना ले और इस हल्दी ,चन्दन का पाउडर मिला कर एक फेसमास्क तैयार कर लें जिसे आप हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर लगाये इससे आपके चेहरे के कील मुहासे बिकुल दूर हो जायेंगे |
* अगर आपका शनि आप पर भारी है तो आपको नीम की लकड़ी की माला पहनने की आवश्कता है |
* नीम का पेड़ लगाने से घर नकारात्मक उर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है ,जिससे घर में सुख शांति बनी रहती है |
* नीम की छाल और तेल से कुष्ट रोग को आसानी से दूर किया जा सकता है |
* चिकन पॉक्स के बाद नीम के पत्तों से नहाने की सलाह दी जाती है क्यूंकि ये घाव को सुखाती है और इसे फैलने से रोकने में मदत करती है |
* आपकी त्वचा की मर चुकी कोशिकाओं को फिर से नया जीवन देने के लिए और त्वचा को कोमल और लचीला बनाने के लिए आप 1 चम्मच नीम का तेल ,1/3 कप जैतून का तेल / नारियल का तेल ले ,इससे आप अपने चेहरे पर हलके हाथों से मसाज करे | ऐसा करने से आपके चेहरे की रंगत वापस आ जाएगी और आपके चेहरे के कील मुहासे भी गायब हो जायेंगे |
* पाचन छमता को सही करने के लिए नीम के पत्तो का इस्तेमाल किया जा सकता है |
* नीम के पत्तियों को सुखा ले इसका पाउडर बना ले और इस हल्दी ,चन्दन का पाउडर मिला कर एक फेसमास्क तैयार कर लें जिसे आप हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर लगाये इससे आपके चेहरे के कील मुहासे बिकुल दूर हो जायेंगे |
नीम की तासीर :
* नीम की तासीर ठंडी होती है ,इसलिए इसका उपयोग आप गर्मियों में करे ,जोकि लाभदायक होगा |
* बचपन में pregnancy ,mother feeding में आप नीम का सेवन करने से पहले अपने डाक्टर से जरुर सलाह ले लें |
दोस्तों आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी| अगर आपको किसी तरह की कोई समस्या हो या फिर अपने विचार शेयर करना चाहते है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है |
धन्यवाद् !
Nice information sir
ReplyDeleteTulasi Ke Fayade