Air purifier plants, indoor plants
आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी सेहत के बारे में नहीं सोच रहे है,लोगो के पास इतना समय नहीं है की वो गार्डन में जाकर ताज़ी हवा ले सके, न ही अब शहरों में बगीचे रह गये हैं जहा जाकर हम अपने मन को शांत कर सके या फिर ताज़ी हवा लेकर खुद को स्वस्थ रख सके| आजकल हमारे आसपास इतना प्रदूषण होगया है की हम लोगो को ताज़ी हवा मिलना असम्भव सा हो गया है|
नमस्कार दोस्तों आपका अपने ब्लॉग NATURE ELEMENTS में स्वागत है,आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बतायेंगे जिन्हें आप अपने घर में लगाकर अपने आसपास का वातावरण साफ कर सकते है, और ये ऐसे पौधे है जिन्हें आप air purifying plants के रूप में अपने घर के अन्दर indoor plants की तरह लगा सकते है |
1- मनी प्लान्ट- दोस्तों money plant का नाम तो सभी ने सुना होगा पर शायद आप इसके गुणों से पूरी तरह से परिचित नही होंगे,ये एक तरह का ऐसा पौधा है जिसको आप अपने किसी भी कमरे में लगा सकते है, इस पौधे को बहुत ही कम रख-रखाव की जरुरत होती है| इसे आप सिर्फ पानी में या किसी छोटे पॉट में लगा कर अपने dinning table पर सजा सकते है | यह पौधा एक तरह का प्राकृतिक फ़िल्टर का काम करता है, ये आपके कमरे की प्रदूषित हवा को शुद्ध करता है, money plant लगाने में बहुत ही आसान होता है ,बस आपको इसकी एक डंठल को काट के पानी में या फिर मिटटी में लगा देना है, कुछ दिनों में यह एक पौधा बन जायेगा और आपके गार्डन की शोभा बढ़ाएगा|
2- स्नेक प्लान्ट snake plant- स्नेक प्लान्ट एक ऐसा पौधा है जो भारत के ज्यादातर घरों में पाया जाता है, यह ऐसा पौधा है जो आपके कमरे की प्रदूषित गैस को अपने अन्दर अवशोषित कर लेता है, और बदले में शुद्ध हवा को निकालता है, इस पौधे को 15-20 दिन में एक बार धुप की जरुरत होती है, इसे आप अपने कमरे के किसी भी कोने में आराम से रख सकते है |
3- एरेका पाम- अपनी हवादार पत्तियों और खूबसूरत हरे रंग की वजह से हमेशा लोगो का पसंदीदा पौधा बना रहता है | जब यह आपके कमरे, आँगन, बालकनियों और शयनकक्षों में लगाया जाता है, तो यह न केवल फॉर्मेल्डिहाइड, बेंजीन, और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे विषाक्त गैसों को हवा से हटा देता है बल्कि वातावरण में उत्तम नमी भी बनाए रखता है और शुद्ध हवा को कमरे में फैलाता है | यह ऐसा पौधा है जो धीरे-धीरे बढ़ता है और अगर आपने इसे किसी गमले में लगाया है तो उस गमले को आपको छायादार जगह पर रखना होगा, धूप की सीधी रोहणी में इसकी पत्तियां जल जाती है |
4- ऐलोवेरा (घृतकुमारी)- एलोवेरा के बारे में सभी जानते है, और इसके औषधीय गुण से भी परिचित होंगे, भारत में ये लगभग सभी घरो में आसानी से देखने को मिल जाता है| ये हमारी त्वचा के लिए और हमारे स्वास्थ के लिए बहुतही ज्यादा लाभदायक होता है | रोजाना इसके जूस का सेवन करने से हमारे पेट से सम्बन्धित रोग दूर हो जाते है | ये एक ऐसा पौधा है जिसे हल्की छायादार जगह पर रखने से ये काफी तेजी से ग्रो कर सकता है, इस पौधे को कम से कम 4 घंटे की धूप अवश्य चाहिए | एलोवेरा आपके आसपास की दूषित हवा को अपने अंदर अवशोषित कर लेता है और शुद्ध हवा को बहार छोड़ता है |
5- स्पाइडर प्लांट – इस पौधे को कम पानी की जरुरत होती है और महीने में एक या दो बार कुछ घंटो क लिए धूप में रखने से इसकी जरुरत पूरी हो जाती है, ये पौधा भी एक प्राकृतिक फ़िल्टर का काम करता है और दूषित हवा को ख़त्म करता है |
6- तुलसी – तुलसी एक ऐसा पौधा है जो हिन्दू धर्म से जुड़ा हुआ है, हिन्दू धर्म में इसकी पूजा की जाती है, इसके साथ-साथ ये एक औषधीय पौधा भी है, इसके औषधीय गुण से लगभग सभी परिचित है, ये एक ऐसा पौधा है जो आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा जो बाहर करता है और साथ ही साथ आपके घर की हवा को शुद्ध करता है, इसके औषधीय गुण के बारे में हमने अपने दुसरे ब्लॉग विस्तार से बताया है |
7- पुदीना – पुदीना के पौधे को भारत में बहुत अधिक पसंद किया जाता है, ये भारत में भोजन के अलग अलग उपयोग में लिया जाता है, पुदीना आपके गार्डन में लगे होने से आपके घर की हवा को शुद्ध करता है और ताजगी फैलाता है, इसी के साथ-साथ इस पौधे की महक से आपके घर के आसपास मच्छर भी मही लगेंगे |
दोस्तों ये कुछ ऐसे indoor, air purifier plants है जो की आपको आसानी से मिल जाते है और इनके रख-रखाव भी बहुत कम है, ये पौधे आपके बगीचे की शोभा भी बढ़ाएंगे और हवा को भी सुध रखेंगे |
0 comments: