KITCHEN WASTE COMPOSTER
किचन वेस्ट से बनाये जादुई फ़र्टिलाइज़र
kitchen waste composter |
नमस्कार दोस्तों!
दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की हर घर में कोई न कोई व्यक्ति gardening का शौक़ीन होता है,पर दोस्तों gardening करने में हम सबको कभी न कभी किसी न किसी दिक्कत का सामना करना ही पड़ता है,दोस्तों अगर आपके पौधे पर फूल या फल नहीं आते या समय पर नहीं आते है तो दोस्तों आप बिलकुल सही जगह आये है,दोस्तों आज हम kitchen waste composter के बारे में बात करेंगे की आप किचन वेस्ट से एक जादुई खाद बना के अपने पौधों की सारी दिक्कतों को कैसे दूर कर सकते है,तो चलिए शुरू करते है |
समस्या -पौधों पर फलों का न आना या समय से पहले गिर जाना
उपाय
दोस्तों आपको इस जादुई खाद को बनाने के लिए आपको कुछ सामाग्री की जरुरत होगी |
सामग्री
मटर के छिलके ,केले के छिलके ,मूली के पत्ते ,चुकंन्दर के पत्ते ,पपीते के छिलके ,आलू के छिलके ,आप मौसमी सब्जियों के छिलके फलो के छिलके ले सकते है ,आपके पास अगर दही या ख़राब दूध है तो आप उसे भी ले सकते है अगर आप मांसाहारी है तो आप अंडे के छिलकों को लें सकते है है जो की कैल्सियम का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है
आपके घरों में रोजाना इस तरह की चीजें फेंक दी जाती हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता है और ये सारी चीजें हमारे वातावरण को गन्दा करती है|आप अपने घरों की बेकार सब्जियों और फलों से अपने पौधे के लिए एक बहुत ही अच्छी खाद बनाकर अपने पौधो पर फलो को पा सकते हैं |
विधि
आपको सभी सब्जियों और फलो के छिलकों को लेकर आपको अपने grinder में बारीक पीस लेना है और इस मिश्रण में पानी मिला लें ,और अच्छे से तैयार कर लें|
सावधानी
आपको ध्यान देना है की आपको इस मिश्रण को अपने पौधे को सीधे इसी तरह से नहीं देना है अभी आपका मिश्रण पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है ,इसे तैयार करने के लिए आपको इसमें १:१० के अनुपात में पानी को मिलाना है मतलब ये की आपको 1 लीटर मिश्रण में 10 लीटर पानी मिलाना होगा इसके बाद इसे आप अपनी मिट्टी में डाल सकते है,जिसके बाद गमले की मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई कर दें ,जिससे की आपका पौधा मिटटी को पूरी तरह से अवशोषित कर ले |
लाभ
इस fertilizer से पौधे को सभी तरह के पोषक तत्वा मिल जायेंगे ,इस मिश्रण में नाइट्रोजन ,potas ,phosphoras ,कैल्शियम जैसे पोषक तत्व मिल जायेंगे जिसकी वजह से पौधा अपनी पूरी ग्रोथ करेगा तथा समय पर फूल तथ फल देगा|
NOTE
इस मिश्रण को आप 20 -25 दिन के अन्तर पे पौधों को दे और आपका मिश्रण अगर बाच जाये तो इसे आप बाद में उपयोग करने के लिए किसी डिब्बे में बंद कर के रख दे ,जब भी उपयोग करना हो तो उपयोग करने से पहले इसे अच्छी तरह से मिला लें |अगर आप इस विधि का उपयोग करते है तो आपका पौधा यकीनन बहुत ही जादा मात्रा में फूल और फल देगा|
दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी ,अगर ये जानकारी आपके लिए उपयोगी है तो आप कमेंट कर के अपनी खुसी जाहिर कर सकते है और अपने मित्रों को जिसे gardening का शौक है उसके साथ share करे ,जिससे आप और हम मिलकर अपने पौधों को स्वस्थ रखे अपने बगीचे को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाये |
धन्यवाद् दोस्तों !
0 comments: